About Us
वे.मु.श्री. अरविंद सुभाष काले गुरुजी ग्रहसंकेत ज्योतिष केंद्र, त्र्यंबकेश्वर के संस्थापक एवं मुख्य आचार्य हैं। गुरुजी वर्ष 2009 से वैदिक परंपरा, पूजा विधियों और ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित हैं। आपने पारंपरिक वैदिक शिक्षा प्राप्त की है और जीवन से जुड़ी समस्याओं का शास्त्रसम्मत समाधान प्रदान करने में गहरा अनुभव रखते हैं।
ग्रहसंकेत ज्योतिष केंद्र में गुरुजी द्वारा सभी प्रकार की वैदिक पूजाएं करवाई जाती हैं, जिनमें प्रमुख हैं — नारायण नागबली (पितृ दोष), त्रिपिंडी श्राद्ध (पितृ दोष), विष्णू बली (पितृ दोष), राहू कालसर्प दोष शांति, रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप और हवन, नवग्रह शांति, उपनयन संस्कार, विवाह संस्कार, गृह प्रवेश, वास्तू शांति, नवचंडी यज्ञ आदि।
इसके साथ-साथ जन्मकुंडली विश्लेषण, ग्रह दशा परामर्श, वास्तु शास्त्र परामर्श एवं शुभ मुहूर्त निर्धारण जैसी ज्योतिषीय सेवाएं भी उपलब्ध हैं।
गुरुजी का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध, श्रद्धापूर्ण और शास्त्रसम्मत विधियों के माध्यम से जीवन में शांति, समृद्धि और सकारात्मक दिशा प्राप्त हो। आज देश-विदेश से अनेक श्रद्धालु गुरुजी के सटीक मार्गदर्शन एवं पूजन सेवाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
